बालोद। आपने अक्सर खेतों में धान की फसल उगाते किसानों को देखा होगा, लेकिन गांव की गलियों में धान की रोपाई करने का दृश्य शायद ही आपने कहीं देखा होगा। बीते चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण बालोद जिले के ग्राम मोहलाई की गलियों की स्थिति खराब हो गई है. इस बीच कीचड़ से सनी गांव की गलियों में सुधार के लिए ग्रामीणों द्वारा अनूठा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने गांव की गली में फैले कीचड़ में ही धान के पौधे रोपकर अपना विरोध जताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण गांव की गलियों में धान की फसल उगाते दिख रहे हैं और सरपंच व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इस बीच गांव में रहने वाली एक युवती ने बताया कि सरपंच को अपना पद संभाले पांच साल हो गए है, लेकिन आज तक उनके घर के पास सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. युवती ने बताया कि हर साल बारिश में गली और रास्तों का हाल ऐसा ही हो जाता है और लोगों का आना-जाना इसी कीचड़ भरे रास्ते से होता है. कई बार गांव के लोगों ने सड़क बनवाने के लिए सरपंच, सचिव, अधिकारी, विधायक जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन सकी. इससे परेशान गांव के लोगों ने इसी कीचड़ भरे रास्ते में धान का पौधा लगा दिया.

बच्चों को स्कूल जाने में होती है परेशानी

गांव की एक महिला ने बताया कि सड़क में पानी और कीचड़ की वजह से उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है. उन्होंने सरपंच से अनुरोध किया कि अगर सड़क बनाना मुमकिन न हो तो फिलहाल बजरी या मुरुम डालकर ही कम से कम अस्थाई रूप से इस समस्या का निदान करें. ताकि उनके बच्चे स्कूल जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H