रिपोर्ट- सतीश चांडक, सुकमा। बस्तर में पुलिस न सिर्फ अपनी जान पर खेलकर नक्सलियों से लोहा ले रही है बल्कि विकास कार्यों में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है है। ऐसा ही सराहनीय कार्य पुलिस के जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुकानार में किया। इलाके में बीते दो वर्ष से सड़क कटी थी जिसे पुलिस ने दुरुस्त कर आवाजाही के लायक बना दिया। बारिश के समय करीब एक दर्जन से ज्यादा गाँव प्रभावित होते थे। पुलिस के इस प्रयास से ग्रामीणों में काफी खुशी है।

I

जानकारी के मुताबिक कुकानार पुलिस थाना के प्रभारी सलीम खाका और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अपने थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत किया। विगत दो -तीन वर्षो पहले माओवादियों ने कूकानार से जंगमपाल,पेदारास जाने वाली सड़क को कई जगह से काट कर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था।

जिसके बाद से उस इलाके के ग्रमीणों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इस साल बारिश शुरू होने से पहले ही पुलिस ने उस रोड की मरम्मत करनी शुरू कर दी। पुलिस के इस सहरानीय प्रयास से ग्रामीण काफी खुश है। क्योंकि गाव से कुकानार आने में मीलो का सफर पैदल तय करना पड़ता था। लेकिन रोड ठीक होने के बाद वाहनों की भी आवाजाही शुरू हो जाएगी।