रायपुर– चंगोराभांठा में सराफा व्यापारी जशराज सोनी से हुई लूट मामले में अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की कई टीमें जांच कर रही है. फिर भी इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. मामले में सफलता नहीं मिलता देख आईजी आनंद छाबड़ा ने आरोपियों के बारे में सुराग देने वालों को 20 हजार रुपए से पुरस्कृत करने का एलान किया है.
आईजी ने कहा कि जो व्यक्ति आरोपियों के बारे में कोई सुराग देगा और उससे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो उन्हें 20 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा.
आपको बता दें कि 1 फरवरी की रात को सराफा व्यवसायी जशराज सोनी (43) अपने बेटे मोहित सोनी के साथ ज्वेलरी शॉप का सोना-चांदी लेकर घल लौट रहे थे. तभी अचानक बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया और फिर गोली मारकर सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए. वारदात को 3 लुटेरों ने अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने एक राउंड फायर भी किया, जिससे जशराज सोनी के सीने में और उसके बेटे के कान के पास गोली लगी थी.
मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की एक-एक टीम महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भेजी गई थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.