सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में आज रुक-रुक कर बारिश हो रही. वहीं भारत माता चैक के पास बगैर आंधी तूफान के अचानक विशालकाय पेड़ गाड़ी के ऊपर गिरने से हाहाकार मच गया. साथ ही ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो चुकी है, राहत की बात यह है कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा कि खुदाई के दौरान पेड़ का जड़ कट गया था, जिसके कारण बारिश में अचानक गिर गया.

गाड़ी के ड्राइवर पवन कुमार साहू ने बताया कि मैं गाड़ी में बैठा था, अचानक पेड़ गिरा. पीछे साइड गाड़ी पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है. पेड गिरते समय आसपास और कोई नहीं था इसीलिए बड़ा हादसा टल गया है. सूचना देने के आधा घंटा बाद निगम का अमला पहुंचा. वहीं बिजली विभाग की टीम मौके पर है, जो लाइन दुरुस्त करने में लगी हुई है. यह पॉस इलाका है, लगभग सभी मंत्रियों का बंगला है. पेड़ गिरने से इलाके में अंधेरा छाया हुआ है.

सड़क किनारे खुदाई के दौरान कट गया था जड़
आसपास के लोगों ने बताया कि न कोई आंधी चला है न तूफान फिर भी अचानक पेड़ गिर गया. इसके पीछे का कारण यह है कि हाल में ही केबल और पाइपलाइन के लिए सड़क के किनारे खुदाई की गई थी. इस दौरान पेड़ का जड़ कट गया और आज हल्की बारिश में वही पेड़ एकाएक गिर गया.

देखें वीडियो –