Bihar News: राजधानी पटना में अगले माह जून से सड़कों पर महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसें दौड़ने लगेंगी. पटना में इन बसों के परिचालन का रूट भी निर्धारित कर लिया गया है. पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के लिए चलेगी. इसके अलावा गांधी मैदान से पटना एम्स, पटना साहिब, कुर्जी आदि रूट पर भी बसों का परिचालन किया जाएगा.
किफायती दर पर बनेगा मासिक पास
बस का परिचालन शुरुआत में हर दिन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान से होगा. इन बसों का संचालन सीएनजी से होगा. परिवहन विभाग के अनुसार पिंक बस में सफर करने के लिए किफायती दर पर मासिक पास बनेगा. इसके लिए छात्राओं से 400 रुपये और कामकाजी महिलाओं से 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा. रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क 6 से लेकर 25 रुपये तक होगा.
‘बस का किराया भी बेहद कम है’
वहीं, परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि बसों में उन सभी सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिससे महिलाओं को सफर में सहूलियत होगी. बस का किराया भी बेहद कम है, ताकि सुविधाजनक सफर छात्राओं से लेकर रोजाना काम पर जाने वाली महिलाओं तक को मिले.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कॉलेज में हुआ प्यार, फिर बनाए संबंध और अब…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें