प्रतीक चौहान. रायपुर. नियमों का हवाला देकर छोटी-छोटी बातों में स्टॉफ की सैलरी काटने वाले आरपीएफ के डीआईजी आज रायपुर रेल मंडल के दुर्ग-भिलाई का निरीक्षण करने पहुंचे है. सूत्र बताते है कि साहब ने बिना वर्दी के यहां निरीक्षण किया. एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर ये भी बताया कि साहब अपनी पत्नी के साथ रायपुर आए है और उनकी पत्नी रेस्ट हाउस में रूकी हुई है.

भिलाई रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सीसीटीवी रूम, स्टॉल समेत अन्य का निरीक्षण किया और अभी जानकारी के मुताबि वे दुर्ग में मौजूद है. बिना वर्दी के निरीक्षण करने के तमाम प्रमाण भिलाई रेलवे स्टेशन में लगे सीसीसटीवी कैमरे और दुर्ग रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
वहीं पत्नी को साथ लाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. सूत्र ये बता रहे है कि 1 बजे से लेकर खबर लिखे जाने तक डीआईजी की पत्नी महानदी रेस्ट हाउस में ही रूकी थी. हालांकि दावा ये है कि शाम को लौटने के बाद संभवतः शॉपिंग की तैयारी है.
कपड़े सुखवाने का आरोप, पत्नी ने थाने पहुंची
एक सूत्र ने बताया कि एक बड़े आरपीएफ अधिकारी के बंगले में ड्यूटी करने वाले स्टॉफ की 9 दिन की सैलरी पिछले दिनों काटी गई है. इसके पीछे की वजह सूत्र ये बता रहे है कि कपड़े और अंडरगार्मेंट्स न सुखाने की सजा उसे दी गई. जिसके बाद उक्त आरक्षक की पत्नी थाने पहुंची और मामले आईजी तक पहुंचा. लेकिन मामला फटकार तक सीमित रहकर खत्म हो गया.