प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 में हुई आरपीएफ जवानों की गुंडागर्दी के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में विधिवत रूप से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद वीडियो में दिखने वाले एएसआई समेत आरपीएसएफ के दो स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया है.

 इस मामले में न तो पीड़ित का मेडिकल कराया गया और न कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में जीआरपी भी आरपीएफ से अपनी दोस्ती निभा रही है. जीआरपी के अधिकारी बखूबी ये जानते है कि आरपीएफ के पास आईपीसी की कोई भी धारा नहीं है, जिसपर ये मामला दर्ज कर ले. लेकिन बावजूद इसके वो वेंडरों को पहले आरपीएफ से कागजी रिपोर्ट लाने कह रहे है.

हालांकि रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा है कि किसी भी स्टॉफ को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों के मुताबिक ही पूरी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आरपीएसएफ की टीम पर मंडल स्तर पर किसी भी प्रकार का कंट्रोल नहीं होता है. यही कारण है कि उच्च अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है.

 लेकिन आरोपी आरपीएफ स्टॉफ के खिलाफ किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज न होने उन्हें बचाने के पूरे संकेत है.