भारत में जल्द ट्रेन टिकटों को लेकर होने वाली मारामारी खत्म हो सकती है. दरअसल, भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड करने जा रहा है. इससे रेलवे की टिकट बुकिंग क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी. अपग्रेड के बाद यह सिस्टम प्रति मिनट एक लाख टिकट बुक करने में सक्षम होगा. फिलहाल यह क्षमता मात्र 25,000 टिकट प्रति मिनट है. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी.
उन्होंने बताया कि रेलवे, सेंट्रल फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सिस्टम्स (क्रिस) के माध्यम से पीआरएस का पूरा पुनर्गठन कर रहा है. इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क उपकरण और सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदला और अपग्रेड किया जाएगा. नई प्रणाली नवीनतम क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज सेवाएं मिल सकेंगी.
2010 में लागू किया था पीआरएस सिस्टम
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा आगे कहा कि वर्तमान पीआरएस सिस्टम 2010 में लागू किया था और यह इटेनियम सर्वर और ओपन वीएमएस (वर्चुअल मेमोरी सिस्टम) पर चलता है. इस कारण मौजूदा पीआरएस सिस्टम को पारंपरिक टेक्नोलॉजी सिस्टम से लेटेस्ट क्लाउड टेक्नोलॉजी सिस्टम में अपग्रेड करने की आवश्यकता है.
रेलवन ऐप से यात्रियों को फायदा
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे ने हाल ही में ‘रेलवन’ ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे यात्री अपने मोबाइल से रिजर्वड और अनरिजर्वड दोनों तरह की टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 1 नवंबर, 2024 से रिजर्व टिकटों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) को घटाकर 60 दिन कर दिया है, जो पहले 120 दिन था. मंत्री के अनुसार, यह बदलाव बुकिंग ट्रेंड और रद्दीकरण की घटनाओं को कम करने के लिए किया गया है.
रेलवे बढ़ा रहा है गैर-एसी कोच
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए हैं. गैर-एसी डिब्बों का प्रतिशत अब लगभग 70% हो गया है और अगले पांच साल में 17,000 नए गैर-एसी सामान्य और शयनयान डिब्बों के निर्माण के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है. वित्त वर्ष 2024-25 में ही लंबी दूरी की ट्रेनों में 1,250 सामान्य डिब्बे जोड़े गए हैं. यह अपग्रेडेशन न केवल बुकिंग की क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी आधुनिक और सुगम बनाएगा. रेलवे का दावा है कि यह बदलाव भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक