सुनील पासवान, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को ज्ञापन सौपा. प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की है कि वेतन विसंगति दूर किया जाए. और इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए.आपको बता दें कि लिपिक संघ कि यह मांग लंबे समय से चल रही है कि उनकी वेतन विसंगती दूर किया जाए और चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान उन्हें दिया जाए.

लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार लिपिकों का आंदोलन 5 चरणों में करना का फैसला लिया था. जिसमें प्रथम चरण का आंदोलन संघ ने बीते 11 तारीक को किया था. दूसरे  चरण में 26 मई को संभाग स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाना है.  इसके बाद तीसरे चरण में 1 जून से 26 जून तक काली पट्टी लगाकर प्रदेश के समस्त लिपिक शासकीय कार्य करेंगे. चौथे चरण में 27 जून को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल होगा.

तिवारी ने बताया कि अगर इसके बाद भी सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो आंदोलन उग्र होगा और संघ सभी लिपिकों से संकल्प पत्र भरवायगा उसके बाद  27 जुलाई से समस्त लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की विकास यात्रा आज बलरापुर में थी. जहां सर्किट हाउस में लिपिक संघ ने सीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को ज्ञापन सौपा है.