दिलीप साहू, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के युवक की हत्या के बाद समाज के लोगों में आक्रोश है. सतनामी समाज ने आज नवागढ़ चौक पर युवक के शव को लेकर चक्काजाम कर दिया है. मृतक के परिजन को मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे. पूरा मामला हरदी गांव का है.


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान टार्जन गायकवाड़ (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम लालपुर का निवासी था। हत्या की वजह सोशल मीडिया विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर समाज को गाली देने से संबंधित पोस्ट पर विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

देर रात समाज के लोगों ने थाने में किया था हंगामा
हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है और वह पास के गांव हरदी का रहने वाला है. इस हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने रात में नवागढ़ थाना में जमकर हंगामा किया था और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. आज फिर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें