रायपुर। विधानसभा में निर्दलीय विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने की दर में आई कमी का मुद्दा उठाया. जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा में इस बात को स्वीकार किया कि सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने की दर घटी है.

केदार कश्यप ने कहा कि 2 लाख 8 हजार बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश कराया गया है. उन्होंने प्रवेश में आई गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा कि हम परीक्षण करा रहे हैं और प्रवेश कम होने की वजह क्या है.