निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी के सिंचाई विभाग कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, स्कूटी की डिक्की में जहरीला रसेल वाइपर सांप मिला। सांप अक्सर किसी सुरंग या ठंडी जगह में छिपते हैं, लेकिन स्कूटी की डिक्की में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शहर के बारापत्थर इलाके में एक स्कूटी की डिक्की में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप को सबसे पहले स्कूटी मालिक रत्नेश कमलेश ने देखा। जब वह मटर खरीदकर डिक्की में रख रहे थे, तभी सांप को देखते ही रत्नेश के होश उड़ गए और उसने तुंरत सर्पमित्र प्रवीण तिवारी को सूचना दी। जैसे ही सूचना मिली, सर्पमित्र प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रसल वाइपर का रेस्क्यू किया।
सेंट्रल जेल में शुरू हुई होली की तैयारियां: पालक, चुकंदर और हल्दी से कैदी बना रहे हर्बल गुलाल और रंग
इस दौरान मौके पर स्थानीय लोग भी जमा हो गए। रसेल वाइपर दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है, जिसका एक दंश जानलेवा हो सकता है। गनीमत रही कि समय रहते सांप को देख लिया गया और हादसा टल गया। सर्पमित्र प्रवीण तिवारी ने सांप का सावधानी से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें