रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में स्कूलों को स्वच्छ रखने के साथ ही पेटिंग के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम स्काउड गाईड के स्कूली बच्चे कर रहे है। छात्रों के द्वारा हर शनिवार को जिले के एक स्कूल को चिन्हांकित कर दिवालों में प्रेरक एवं जागरूक करने वाली पेटिंग की जा रही है।

इससे जहां एक तरफ बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ वाल पेटिंग से समाज को स्वच्छता के साथ साथ सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का संदेष पेटिंग के माध्यम से दी जा रही है।

कुछ समय पहले तक स्कूल की दिवारों पर रंग रोगन एवं सजावट करने के लिए विभाग को लाखों रूपये तक खर्च करने पडते थे। उधर स्वच्छता मिशन के तहत स्कूलों को भी साफ स्वच्छ बनाए रखना वह भी कम खर्च में, यह सब हो पाना मुश्किल भरा काम था।

ऐसे में स्काउड गाइड के छात्रों ने इसका बीड़ा उठाया। जिले के स्काउड गाइड के बच्चे सप्ताह में हर शनिवार को किसी एक स्कूल को चिन्हांकित करते है। वहां दिवारों को साफ कर तरह-तरह के चित्रकारी करते हैं। इन पेटिंग में शराब, जुआं से दूर रहने, सभी को एक रहने जैसे संदेश पेटिंग के माध्यम से दिया जा रहा है।

इससे स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखर रही है वहीं अब तक आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में पेटिंग की जा चुकी है। प्रदेश में यह अपने तरीके का पहला