दीपक वर्मा,अभनपुर. शासकीय कार्यालय में कार्यालय का नाम नहीं लिखा रहना लोगों के लिए परेशानी का सबब होता है. दूर दराज से पहुंचने वाले लोग कई बार कार्यालय के पास होते हुए भी कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते है. ​स्थित तब और हास्यपद बन जाती है, जब लोग कार्यालय के सामने ही खड़े होकर आस पास के दूसरे लोगों से उसी कार्यालय का पता पूछते है. क्योंकि बोर्ड न लगे होने के कारण उन्हें पता ही नहीं चलता है कि जहां वे खड़े है, वो वही कार्यालय है जिसकी उन्हें तलाश है.

हम बात कर रहे है अभनपुर स्थित राजस्व एसडीएम कार्यालय की. इस कार्यालय को खुले लगभग डेढ़ वर्ष से ऊपर हो गया है. इसके बाद भी यहां कही भी कार्यालय का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसके अलावा तहसील कार्यालय अधिकारियों के सुस्त रवैये के चलते तहसील कार्यालय में भी लगे बोर्ड धुंधले हो चुके है. जिसे पढ़ना और समझना बड़ा मुश्किल है.

ऐसे में अभनपुर जनपद पंचायत के सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने तहसील और अनुभागीय कार्यालय में बोर्ड लगाये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बोर्ड के ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जो चिंता का विषय है.