![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अनमोल मिश्रा, सतना। चित्रकूट के मझगंवा तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे में उच्च न्यायालय के आदेश पर सतना जिले की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही बीते दिन शुक्रवार से ही पूरे कस्बे में प्रशासन द्वारा धारा 144 को लागू कर दिया गया था।
MP में BJP का सदस्यता अभियान: CM मोहन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कांग्रेस पर साधा निशाना
चित्रकूट के तहसील मुख्यालय मझगंवा कस्बा में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सतना जिले के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शनिवार को सुबह नौ बजे से प्रारंभ कर दी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट मझगंवा तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अतिक्रमण की जद में लगभग 90-92 मकान थे, जिनमें से कुछ में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है। शेष लगभग 40-42 मकान टारगेट पर हैं, जिन्हें ध्वस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 13-14 मकानों को गिराया जा चुका है, शेष को गिराए जाने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर मौजूद एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ज्यादातर लोगों द्वारा स्वेच्छा से अपने अवैध अतिक्रमणों को हटा लिया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से चिन्हित अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 70 महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा 12 पुलिस अधिकारी और 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आवागमन के रूट को डायवर्ट किया गया है और मुख्य मार्ग को बेरिकेट करते हुए अनावश्यक लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सारी कार्यवाही शांति पूर्वक संचालित की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक