रायपुर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर गांधी विचार पद-यात्रा दूसरे दिन पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. इससे पहले पदयात्रा 4 अक्टूबर को धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री और विधायकों की उपस्थित में शुरु हुई.
यात्रा कण्डेल,गागरा होते हुए ग्राम छाती में सभा के साथ पहले दिन की यात्रा को विराम दिया गया। गांधी विचार पद यात्रा के दूसरे दिन विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में गांधी विचार पदयात्रा ग्राम छाती से आगे बढ़ी। यह यात्रा आज डांडेसरा के सभा में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी शामिल हुए।
कुरूद, कन्हारपुरी और भुसरेंगा में सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विनोद चंद्राकर, लक्ष्मी ध्रुव, छन्नी साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू और अम्बिका मरकाम सहित अपार जनसमूह यात्रा में शामिल हुआ।