धीरज दुबे,कोरबा. छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक घटना निकलकर सामने आती जा रही है. ताजा मामला कोरबा से निकलकर सामने आया है. जहां सुकदुकला गांव में हाथी ने एक ग्रामीण को बेरहमी से कुचल दिया है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बीते 9 दिन में गई 4 जानें

मृतक का नाम रामचरण राठिया है जो कि 75 साल के थे. घटना बीते रात की बताई जा रही है. लोनर हाथी एक दिन में दो ग्रामीणों को मौत की नींद सुला चुका है. बता दें कि पिछले 9 दिन के अंदर हाथियों की वजह से 4 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं वन विभाग अमला इन हाथियों को खदेड़ने जुटा हुआ है. इन दिनों करतला क्षेत्र में 30 से अधिक हाथियों ने डेरा डाला हुआ है.

कल भी हाथी ने एक महिला को उतारा था मौत के घाट

आपकों बता दें कि शनिवार को भी ग्राम सरदुकला के जंगल में महुआ बिनने के दौरान हाथी ने एक वृद्ध महिला की कुचल कर जान ले ली थी. वन विभाग ने यह भी कहा था कि विभाग दंतेल पर नजर बनाए हुए हैं और उसे गांव से जंगल की ओर खदेड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा वन विभाग की टीम ने गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों को जंगल में न जाने की हिदायत भी दी थी. जिससे आने वाले समय में फिर कोई ऐसी घटना ना घटित हो सके. अभी भी हाथियों को भगाने का कार्य जारी है.