पुरूषोत्तम पात्रा, गरियबंद. सभा और बैठकों के दौर में बीजेपी मोबाइल एलईडी वाहन से हाई टेक प्रचार कर रही है. वहीं कांग्रेस परंपरागत तरीके से मतदाताओं को रिझाने में जुटी है. तीसरा मोर्चा गोंगपा ने बीजेपी कांग्रेस के 4 सौ समर्थकों व बड़े नेताओं को प्रवेश कराकर अपने रणनीति का लोहा मनवाया है.

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है घमासान बढ़ता जा रहा है. विधानसभा में भाजपा सरकार के गुणगान के लिए वृहद मोबाइल एलईडी वाहन निकली है. एलईडी वाहन ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. इसके साथ ही माडागांव में सीएम रमन सिंह की सभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.

बीजेपी में बूथ स्तर पर बैठकों का चलने वाला दौर भी काफी हद तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का प्रवाह कर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क के लिए अपनाए गए परंपरागत तरीका वोटर्स को लुभा सकता है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल की सभा शुक्रवार को है.

 

पार्टी प्रवेश का भी सिलसिला हुआ तेज –

प्रचार के साथ-साथ दूसरे पार्टी के जनाधार वाले नेताओं को पार्टी में प्रवेश कराने का सिलसिला भी जारी है.  बीजेपी में प्रवेश करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ अब्दुल जब्बार, जोगी कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी धनेश्वर सिन्हा समेत अब तक 12 लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. कांग्रेस ने भी घोषित बसपा प्रत्याशी देवीसिंग मांझी समेत अब तक 6 सौ लोगों को पार्टी में प्रवेश कराया है. इस मामले में गोंगपा ने भी अब तक 4 सौ  से ज्यादा बीजेपी कांग्रेस समर्थकों को प्रवेश करवा कर बिन्द्रानवागढ़ में अपनी रणनीति का लोहा मनवाया है.

ओडिशा के नेता भी कर रहे प्रचार

ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण दोनों प्रमूख राजनीतिक दलों ने ओडिशा के नेताओं को भी प्रचार अभियान में मैदान में उतारा है. ओडिशा के पूर्व मंत्री हिमांशु मेहेर, गोविंद जैन जैसे वक्ता बीजेपी का प्रचार कर रहे तो नवरंगपुर के पूर्व सांसद प्रदीप मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं.