पंजाब सरकार ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ (Khedaan Watan Punjab Diyan) के पहले साल की कामयाबी के बाद अब दूसरे सीजन की शुरुआत करने जा रही है।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि इस बार ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन-2 की शुरुआत मशाल मार्च से की जाएगी। उद्घाटन समारोह पर जलाई जाने वाली मशाल को एक सप्ताह पंजाब के हर जिला हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा।
इसकी शुरुआत 22 अगस्त को लुधियाना से की जाएगी। मशाल मार्च का मकसद पंजाब को खेलों में देश में अग्रणी राज्य बनाना और लोगों में खेलों के प्रति रूझान बढ़ाना है।
मीत हेयर ने बताया कि पिछले साल खेडां वतन पंजाब दीयां’ का पहला सीजन लुधियाना में खत्म हुआ था। अब दूसरे सीजन से पहले मशाल मार्च लुधियाना से ही शुरू किया जाएगा।
मशाल को पूरे पंजाब में मार्च के बाद बठिंडा में 29 अगस्त को लाया जाएगा। यहां खेल के दूसरे सीजन का उद्घाटन किया जाएगा। हर जिला हेडक्वार्टर पर मशाल मार्च में स्थानीय मशहूर खिलाड़ी, खेल विभाग के कर्मचारी, स्थानीय नुमाईंदा और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल रहेंगे।
खेल मंत्री ने बताया कि मशाल मार्च 22 अगस्त को लुधियाना से मोगा जाएगा। फिर 23 अगस्त को फिरोजपुर, तरन तारन और अमृतसर, 24 अगस्त को गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर, 25 अगस्त को जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर और रूपनगर, 26 अगस्त को SAS नगर, फतेहगढ़ साहिब और मलेरकोटला, 27 अगस्त को पटियाला, संगरूर और मानसा, 28 अगस्त को बरनाला, फरीदकोट और फाजिल्का और 29 अगस्त को श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा में मशाल मार्च गुजरेगा।
- ‘प्रीमियर स्कूल्स एग्जीबिशन’, भारत का सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल शो रायपुर में 25-26 जनवरी को…
- RBI action on NBFC: भारतीय रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, जानिए NBFC का लाइसेंस क्यों किया रद्द…
- डॉक्टर और फार्मासिस्ट पर हमला, 5 दोस्तों ने मिलकर बेरहमी से की पिटाई
- ‘…एक सुंदरी, माला बेचने वाली और इंजीनियर आए’ महाकुंभ में रील्स को लेकर पं. प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
- टक्कर के बाद बदले की आग में जल रहा था कुत्ता: 12 घंटे किया तलाश, कार मिली तो ऐसे लिया बदला, CCTV देख उड़ जाएंगे आपके होश