नई दिल्ली. क्रीमिया को रूस से अलग करने वाले समुद्री इलाके कर्च में दो जहाजों में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी भारतीय है. दोनों जहाजों पर 15 भारतीय थे, दोनों जहाजों पर तंजानिया का झंडा लगा था. एक जहाज में लिक्विवाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) थी, जबकि दूसरा टैंकर था. गैस ट्रांसफर करते वक्त हादसा हुआ है. वहीं कई लापता हैं जिनकी रूसी गोताखोर तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक एक जहाज कैंडी में चालक दल के 17 सदस्य सवार थे. इनमें 9 तुर्की और 8 भारतीय मूल के लोग थे. दूसरे जहाज मेस्ट्रो में 15 क्रू मेंबर थे. इसमें तुर्की और भारत के 7-7 लोग थे. एक इंटर्न लीबिया से था. ईंधन की अदला-बदली के दौरान तेज धमाका हुआ और आग दोनों जहाजों में फैल गई. करीब 35 लोग अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए. इनमें से 12 को बचा लिया गया.