मुंबई. फिल्म Atrangi Re जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में Sara Ali Khan, Akshay Kumar और Dhanush के बीच एक अतरंगी लव स्टोरी देखने को मिलने वाला हैं. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब आज फिल्म का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है.
बता दें कि फिल्म Atrangi Re का पहला डांस गाना चका चक पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने में सारा ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. वहीं, अब फिल्म का दूसरा गाना रेत जरा सी रिलीज हो गया है. अरिजीत की आवाज में ये गाना सभी का दिल छू रहा है.
इसे भी पढ़ें – यूनीक है आज का Google Doodle : जानिए क्यों गूगल भारत में मना रहा पिज्जा डे, डूडल में देखें ‘पिज्जा मेन्यू’ …
सारा ने शेयर किया सॉन्ग
रेत जरा सी गाने में सारा अली खान धनुष से शादी के बाद उन्हें अपनी और अक्षय कुमार की लव स्टोरी सुनाती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्हें याद करके रोती हुई भी नजर आ रही हैं. वह ये फैसला नहीं ले पा रही हैं कि धनुष और अक्षय में से वह किसे चुनें. जिसकी वजह से तीनों इस दुख को झेल रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CXISfJpjIBW/
सारा अली खान ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा- मेरा दिल धड़क रहा है, जिस प्यार से ये बंधा हुआ है. लह रही है एक अलग ही प्यास सी, क्योंकि आ गई है रेत जरा सी. अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. गाने की बात करें तो इसे अरिजीत सिंह और साषा तिरुपति ने गाया है, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और इसे कंपोज ए.आर. रहमान ने किया है.
इसे भी पढ़ें – अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बताया ‘टास्कमास्टर’, मालदीव में छुट्टियां मना रहे लवबर्डस …
अतरंगी रे धनुष की आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों साथ में फिल्म रांझणा में काम कर चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार की ये सारा अली खान और धनुष के साथ पहली फिल्म है. तीनों पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येल्लो प्रोडक्शन्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक