मुंबई। फरहान अख्तर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीज़र रिलीज कर दिया गया है। खास बात यह रही कि यह टीज़र स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर जारी किया गया, जिसमें उनका अमर देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गूंजता सुनाई दिया। मेकर्स ने इसे लता दीदी को एक अनोखी श्रद्धांजलि बताया।

बलिदान और साहस से भरपूर झलक

फरहान अख्तर ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा – “पराक्रम, देशभक्ति और बलिदान… रेजांग ला के वीरों की वीरता और शहादत का स्मरण।”
टीज़र में फरहान, मेजर शैतान सिंह भाटी की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह झलक दर्शकों में रोंगटे खड़े कर देने वाली भावनाएं जगाती है और 1962 के भारत-चीन युद्ध में सैनिकों के अदम्य साहस को सामने लाती है।

यहां देखें फिल्म का दूसरा टीजर:

किस पर आधारित है फिल्म?

यह फिल्म रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां 1962 में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय वीरता का परिचय दिया था। इसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर बना गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ आज भी बलिदान और देशप्रेम का प्रतीक है। इसे कवि प्रदीप ने लिखा, संगीत सी. रामचंद्र ने दिया और लता मंगेशकर ने 26 जनवरी 1963 को पहली बार गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किया था।

शूटिंग और रिलीज़ डेट

‘120 बहादुर’ की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई सहित कई लोकेशंस पर हुई है। युद्ध के मोर्चे की बर्फीली जमीं से लेकर वीरता की कहानियों तक, फिल्म का हर फ्रेम वास्तविकता से जुड़ा दिखाई देता है।

फिल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घोष ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी) तथा ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज (अमित चंद्रा) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।