प्रतीक चौहान, रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबल रमा सुसाइड की राज उनके कॉल हिस्ट्री में छिपी है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस यदि कॉल डिटेल विस्तार से निकालेगी तो इस सुसाइड केस के छिपे राज सामने आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, रमा ने आत्महत्या करने से पहले नासिक ट्रेनिंग में गए एक स्टॉफ को वीडियो कॉल किया था. चर्चा है कि उक्त स्टॉफ को वीडियो कॉल कर महिला कांस्टेबल रमा ने सुसाइड की है. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों का यह भी कहना है कि मृतका महिला कांस्टेबल रमा को इस बात की आशंका थी कि पुरुष स्टाॅफ का अफेयर नासिक ट्रेनिंग सेंटर में किसी और स्टाॅफ से चल रहा है. इस बात की जानकारी रमा को मिलते ही दोनों के बीच विवाद हो गया. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी पुलिस जांच और PM रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें – CG Breaking News : RPF की महिला कांस्टेबल ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी

बता दें कि मृतका RPF महिला कांस्टेबल रमा वर्तमान में दुर्ग RPF पोस्ट में पदस्थ थीं. वह मूलतः बिलासपुर की रहने वाली थीं. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल रमा पिछले एक महीने से बीमार चल रही थी और इस कारण उन्होंने छुट्टी ले रखी थी. शुक्रवार को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और RPF के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें