नई दिल्ली : दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को ‘Z+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किये जाने की संभावना है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नई सरकार बनाने के लिए  नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा पेश किया.

एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वर्तमान में केजरीवाल को ‘Z’+ सुरक्षा कवर प्राप्त है.

आतिशी की Z+ सुरक्षा पर फैसला जल्द

Z+ सुरक्षा कवर के तहत अरविंद केजरीवाल को लगभग 40 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी जाती है. मनोनीत CM आतिशी की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ”उनके सुरक्षा कवर पर फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा. प्रोटोकॉल के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘Z’ श्रेणी सुरक्षा कवर के हकदार हैं.  

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के 24 सीटों के लिए मतदान शुरू

दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं हैं आतिशी

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली का नया CM चुना. अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह पर आतिशी को अगला CM बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे आम आदमी पार्टी  के विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया.

दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम

43 वर्षीय आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होंगी. दीक्षित 60 साल की आयु में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं, जबकि स्वराज ने 46 साल की उम्र में यह पद संभाला था. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के बाद आतिशी देश की दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी वर्तमान में दिल्ली मंत्रिमंडल में सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वह वित्त, शिक्षा, लोक निर्माण, राजस्व, जल,बिजली, योजना, सेवा, कानून, सतर्कता और अन्य प्रमुख विभागों की मंत्री हैं.

बता दें कि अरविंद कजेरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को लेकर ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब चुनाव में दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे देगी.