रोहित कश्यप,मुंगेली. डेफ़ोडिल्स युथ वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वाधान में सफ़लतम तृतीय वर्ष “इवेन्ट ऑफ रिपब्लिक नाईट” के ऑडिशन के प्रथम दिवस पर कुल 35 प्रतिभागियों ने व दूसरे दिन कुल 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 10 वीडियो ऑडिशन भी लिया गया. सेमी फाईनल राउंड आज 20 जनवरी को रखा गया है. जिसमें कुल 25 प्रतिभागियों का चयन किया गया है.

ऑडिशन का आयोजन स्व. सुभाष जायसवाल की स्मृति में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है. कार्यक्रम का ग्रैंड फ़िनाले गणतंत्र दिवस कि पूर्व सँध्या 25 जनवरी को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में शाम 6 बजे से आयोजित है. इस कार्यक्रम का प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपये नगर पालिका परिषद व द्वितीय पुरुस्कार 15000 रुपये जशपुर नरेश श्रीमंत विक्रमादित्य सिहं जूदेव तथा तृतीय पुरुस्कार 11000 रुपये नैसकैफ़े काफ़ी बार द्वारा दिया जा रहा है.

इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे मुख्य रुप से स्वप्निल वर्मा, उत्कर्ष पाठक,गौरव शर्मा,राहुल मल्लाह, शिवम जायसवाल, ब्रजभुषण सिंह, यश गुप्ता, सानिध्य वर्मा,महेश केशरवानी, अलीम मिर्जा, स्वप्निल जायसवाल, रवि बैस, गोविन्द मक्कड, अमन शर्मा, व अन्य सदस्य जुटे हुये है. यह जानकारी ग्रुप के सँयोजक स्वप्निल वर्मा ने दिया.