रायपुर दुर्ग। गौ सेवा आयोग की कमीशनखोरी की वजह से सैकड़ों गायों की मौत हुई है। ये गंभीर आरोप लगाया है गौ हत्या के आरोपी बीजेपी नेता हरीश वर्मा ने। हरीश वर्मा ने कोर्ट में परिसर में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विश्वेश्वर पटेल और सदस्य रमेश यदु अनुदान देने के नाम पर कमीशन मांगते रहे हैं। कमीशन नहीं देने के चलते उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया।
सुनिए हरीश वर्मा का सनसनीखेज खुलासा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CLt5uG5A-tk[/embedyt]