रायपुर. सीरियल किलर उदयन को आज ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को राजधानी लाया गया. आपको बता दें कि भोपाल में अपने लिव इन पार्टनर आकांक्षा और रायपुर में अपने मां-बाप की हत्‍या कर दफन करने वाले साइको किलर उदयन दास को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया .जहां उस पर माता-पिता की हत्या का आरोप तय किया गया. साथ ही, 61 गवाहों की सूची भी पेश की गई. मामले की अगली सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी.

पश्चिम बंगाल की जेल में बंद किलर उदयन को स्पेशल प्रोटक्शन वारंट पर बंगाल पुलिस रायपुर लेकर पहुंची थी. उसे यहां माता पिता के हत्या के मामले में अदालत में पेश किया गया. उस पर प्रापर्टी धोखाधड़ी का भी चौथा मामला दर्ज है. उसके खिलाफ तीन राज्यों में केस दर्ज है. बता दें कि करीब 8 साल पहले उदयन ने रायपुर के सुंदर नगर में अपने माता-पिता की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उन्हें घर पर ही गड्ढ़ा खोदकर दफना दिया था. फिर उस मकान को झूठी पॉवर ऑफ अटॉनी के जरिए बेच भी दिया था. साथ ही अपनी मां का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उनकी पेंशन समेत प्रॉपर्टी का मालिकाना हक लिया था. उसके बाद भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया और उसकी लाश को घर पर ही ठिकाने लगा दिया था.