दिल्ली. IPL 2021 जैसे-जैसे अपने अंत की और बढ़ रहा है, वैसे-वैसे IPL प्लेऑफ की जंग भी काफी दिलचस्प होती जा रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 में अब तक 43 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और 13 मैच अभी भी बचे हुए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें IPL प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है, वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों की हालत खाराब दिखाई दे रही है.

ये है अभी सभी 8 टीमों की स्थिति

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) – एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2020 काफी निराशाजनक रहा था, जिसमें CSK 7वें स्थान पर रही थी. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह अभी अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है. चेन्नई के 10 मुकाबलों में 8 जीत और 2 हार के साथ 16 अंक हैं. इसके साथ ही उसका नेट रनरेट +1.069 है. चेन्नई के पास अभी भी 4 मुकाबले शेष हैं और उसने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग बना ली है. अगर चेन्नई की टीम गुरुवार को सनराइजर्स के खिलाफ अपना मुकाबला जीत लेती है, तो वह IPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) – पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2021 में भी शानदार खेल दिखाया है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली यह टीम अब तक 11 में से 8 मुकाबला जीत चुकी हैं. जबकि उसे महज 3 मुकाबलों में हार मिली है और उसके 16 अंक हैं. दिल्ली का नेटरनरेट फिलहाल +0.562 है. चेन्नई की तरह दिल्ली की टीम भी प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है. अगले तीन में से एक मुकाबला जीतते ही वह औपचारिक तौर पर IPL प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

इसे भी पढ़ें – IPL से बाहर हुए मास्टर ब्लास्टर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, ये खिलाड़ी MI में हुआ शामिल …

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. लेकिन इस सीजन में टीम का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. बुधवार को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, जो इस सीजन आरसीबी की सातवीं जीत रही. हालांकि आरसीबी ने 11 मुकाबलों में से चार हारे भी हैं और उसके कुल 14 अंक हैं. इस दौरान आरसीबी का नेट रनरेट -0.200 का है. आरसीबी को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले 3 मैचों में से एक में जीत दर्ज करनी ही होगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक इस सीजन 11 मैच खेलकर 5 जीते हैं. इस दौरान केकेआर को 6 मुकाबलों में हार भी मिली है और उसके 10 अंक हैं. अब केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. कोलकाता को इन तीन मुकाबलों में पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है. ये तीनों टीमें अभी प्वाइंट्स टेबल में आखिरी तीन पायदान पर है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राहत की बात है. केकेआर का नेट रनरेट फिलहाल +0.363 का है.

मुंबई इंडियंस (MI) – रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल में चैम्पियन बन चुकी है. लेकिन गत चैम्पियन टीम का इस सीजन में प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुंबई इंडियंस अभी 11 मैचों में से 5 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इस दौरान उसका नेट रनरेट -0.453 का है. मुंबई इंडियंस को अगले तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है. इन तीनों मुकाबलों को जीतकर वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

इसे भी पड़ें- Bank Holiday List : अक्टूबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक …

पंजाब किंग्स (PBKS) – आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स का शुमार फिसड्डी टीमों में होता है. टीम में बड़े नामों के होने के बावजूद पंजाब इस सीजन भी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने अबतक 11 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उसके 8 अंक हैं. सात मुकाबलों में हार झेलनी वाली पंजाब किंग्स को IPL प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए अगले तीन मुकाबले जीतने ही होंगे. इन तीन मुकाबलों में उसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. एक भी मैच हारते ही वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

राजस्थान रॉयल्स (RR) – आईपीएल के पहले सीजन में खिताब जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन फीका रहा है. पिछले सीजन राजस्थान की टीम आखिरी पायदान पर रही थी और इस सीजन भी कमोबेश यही स्थिति है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन अहम मौकों पर गलतियां की हैं, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है. बुधवार को आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर एक समय 11 ओवरों में एक विकेट पर 100 रन था. लेकिन वह 150 रन भी नहीं बना सकी. राजस्थन रॉयल्स ने अबतक 11 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उसके 8 अंक हैं. ऐसे में राजस्थान अपने दम पर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है. यदि वह अगले तीन मुकाबले जीत लेती है, तब भी उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल इतिहास अच्छा रहा है और वह 2016 में चैम्पियन भी बन चुकी है. लेकिन सनराइजर्स के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है और वह प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है. इस टीम ने अब तक 10 में से महज 2 मुकाबले जीते हैं और उसके 4 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी चार मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. अब सनराइजर्स चारों मैच जीतने और अन्य मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद पर होंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा. इन चार में से एक भी मैच हारते ही वह पूरी तरह प्लेऑफ की रेस से आउट हो जाएगी.