रायपुर. राजधानी के पूर्व आईएएस सुभाष मजूमदार से ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसने इनका पिछले 15 साल से विश्ववास जीतकर रखा हुआ था, फिर उसी ने इनके खाते में सेंध मार दी है. दरअसल घर के नौकर आरोपी सत्यभान तिवारी ने पूर्व आईएएस के क्रेडिट कार्ड और खाते से करीब 10 लाख रुपए की ठगी की है. शिकायत के बाद पंडरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी सत्यभाग तिवारी पूर्व आईएएस के घर में रहकर उनके कामकाज का पूरा देखरेख करता था. यह अपना अपने मालिक का दिल जीत चुका था. मालिक इस हद से भी ज्यादा भरोसा करने लगे थे. दस्तावेजों में साइन, जमीन की लिखापढ़ी जैसे कई तमाम कामों का हिसाब रखता था, लेकिन उससे कभी किसी बात को लेकर सवाल-जवाब नहीं किया जाता था. इसी का फायदा उठाया सत्यभान ने और उसके पैसों पर सेंध मार दी.
इतना ही नहीं पूर्व आईएएस के अनुपम नगर स्थित घर के पीछे 2450 वर्गफीट की जमीन का राज बिल्डर से चोरी छिपे सौदा भी कर दिया. साथ ही 11 लाख रुपए बयाना भी उनसे ले लिया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो वह अपने मालिक को धमकी देता था. कि वो इस बात की जानकारी किसी को न दें. लेकिन पूर्व आईएएस सुभाष मजूमदार ने इस मामले की शिकायत पंडरी पुलिस थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने टीआई सोनल ग्वाला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पूर्व आईएएस से खाते ने उन्हीं के कामों का देखरेख करने वाला ही ठगी किया है. अभी तक जांच में करीब 7 से 8 लाख रुपए का ठगी का मामला सामने आ चुका है. उनके खाते की जांच की जा रही है. आगे और भी खुलासा हो सकता है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि पूर्व आईएएस सुभाष मजूमदार 970 बैच के आईएएस है. 2001 में प्रमुख सचिव स्वास्थ के पद से रिटायर्ड हुए है.