रायपुर। राजधानी के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में पहली बार हो रहे जेसीएल (जैक्स क्रिकेट लीग) को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे देखने के लिए रायपुर से ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रेमी पहुंच रहे है. यह आयोजन मध्य भारत का अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो आईपीएल की तर्ज पर रायपुर में खेला जा रहा है.

रोज की तरह सोमवार को भी जेपीएल में चार मैचे खेले गए. पहला मैच प्रगति पर्ल्स और वर्धमान डीपी अचीवर्स के बीच खेला गया. इसके बाद दूसरा मैच स्टार्स एमटी11 और आर आर राइजिंग स्टार्स के बीच खेला गया. जो खबर लिखे जाने तक जारी था. इसके बाद लालगंगा रेगालिया vs सुपर डैडी और एटी सोलिटेयर्स vs आकृति टचस्टोन के बीच खेला जाना है.

इस बीच मैदान में जहां एक ओर खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा है, वहीं मैच देखने पहुंच रहे खेल प्रेेमी भी क्रिकेट के अनिश्चितता भरे खेल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.