सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को सौंपी गईं रिपोर्ट के मुताबिक Tesla के शेयर धड़ाधड़ गिर रहे है. Elon musk ने 26 और 27 अप्रैल को टेस्ला के करीब 44 लाख शेयर बेचे. हाल ही में मस्क ने ट्वीटर खरीदा है लेकिन इस डील के बाद से टेस्ला के शेयर गिरते जा रहा है. इस गिरावट के चलते टेस्ला का एमकैप (Tesla MCap) ट्विटर की वैल्यू (Twitter Value) के तीन गुने के बराबर गिर गया.
मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर में अभी 21 बिलियन डॉलर और जुटाने हैं. जिसके लिए वे टेस्ला के शेयर बेचे है. Elon musk द्वारा बेचे गए Tesla के 44 लाख शेयरों की कीमत करीब 4 अरब डॉलर आंकी गई है. गुरुवार को Tesla Stock 0.45 फीसदी गिरकर 877 USD पर बंद हुआ. यही नहीं, पिछले एक महीने में टेस्ला के शेयर 13.50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
एलॉन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि अब आगे Tesla के शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है. हालांकि इन सबके बीच Twitter के स्टॉक में मामूली तेजी देखी जा रही है. एक महीने में Twitter Inc के स्टॉक करीब 21 फीसदी से ज्यादा ऊपर आ चुका है. जानकार भी मान रहे हैं कि एलॉन मस्क के हाथों में आने के बाद कंपनी में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. खुद Elon Musk भी कह चुके हैं कि ट्विटर में काफी पोटेंशियल है.