रायपुर. कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. जनता कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि बीजेपी को स्व.लखीराम के क्षेत्र में उनके परिवार या उनके समर्थक नेताओं पर विश्वाश नहीं रह गया है. इसलिए ओपी चौधरी को खरसिया से विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने जा रही है. जेसीसीजे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अब भरोसा नहीं है और वो प्रशासनिक अधिकारियों के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है.
बीजेपी के पितृपुरुष कहे जाने वाले स्व.लखीराम अग्रवाल के जन्म और कर्मभूमि उनके ग्रह क्षेत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर ओ.पी.चौधरी को उनकी शासकीय सेवाओं से इस्तीफा दिलवा कर उनको खरसिया विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने का मतलब ये है कि बीजेपी को स्व.लखीराम के क्षेत्र में उनके परिवार या उनके समर्थक नेताओ पर विश्वाश नहीं है.
बता दें कि 2005 बैच के कलेक्टर ओपी चौधरी ने आज सुबह ही अपनी इस्तीफा दिया है. भाजपा उन्हें खरसिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.