दुनिया के जाने माने फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्डकप शुरू होने से पहले एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. इस चैंपियन खिलाड़ी ने अपने देशवासियों से कहा है कि उनकी टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई जाए, क्योंकि रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में भाग लेने वाली कई टीमें उनकी टीम से बेहतर हैं। मेसी ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि हम रूस खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में नहीं जा रहे हैं, लेकिन हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

जब मेसी से पूछा गया कि क्या अर्जेंटीना विश्व कप जीत सकता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा विश्वास है. मुझे इस टीम पर भरोसा है. हमारे पास प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन फिलहाल हम यह संदेश नहीं भेज सकते कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि यह सच नहीं है, कुछ टीमें हमसे बेहतर हैं.’

मेसी के मुताबिक ब्राजील, जर्मनी और स्पेन की टीम अर्जेंटीना की टीम से बेहतर हैं. पिछले वर्ल्डकप में अर्जेंटीना की टीम उप विजेता रही थी, फाइनल में जर्मनी ने मेसी की टीम को हरा दिया था.

गौरतलब है कि अगले महीने रूस में FIFA वर्ल्डकप की शुरुआत होने जा रहा है.