दीपक कौरव, नरसिंहपुर। अगर कोई व्यक्ति आपसे नोटों की शुद्धि करवाने के नाम पर सोना मांगता है या फिर आपको पांच-पांच सौ के नोट देता है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि वह आपके साथ ठगी करने वाला है। जी हां ऐसा ही एक ताजा मामला नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से समाने आया है।

दरअसल, एक ठग आज मां शारदा किराना एवं जनरल स्टोर्स के संचालक छिदमी लाल की दुकान पर आया और कहने लगा कि मुझे कुछ गुप्त दान करना है। यह पैसे आप ले लो और मेरे नाम से दान कर देना। बदमाश इतने शातिराना अंदाज में कहता है कि, छिदामीलाल उसकी बातों में आ जाते हैं और उन नोटों को शुद्ध करने के लिए अपने गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन उतारकर उस ठग को दे देते हैं।

जंगल में शराब का अड्डा: लाखों का माल देखते ही उड़े पुलिस के उड़े होश, आरोपियों की तलाश जारी

वहीं ठग उस चैन को 500 के नोट में लपेट कर एक काली पन्नी में रख देता है। जैसे ही छिदामीलाल की दो तोले की चैन ठग अपने हाथ में लेता है वैसे ही एक वाहन आता है और ठग उस वाहन में बैठकर निकल जाता है। ठग के निकलने के बाद जब छिदामी लाल काली पानी में रखे नोट और चैन को देखते हैं तो चैन गायब मिलती है। आनन फानन में छिदामीलाल तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना देते है। और पूरी घटना बताते हैं।

एक तीर से 2 निशाना: पंचायत समन्वयक अधिकारी 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दूसरा ऑफिसर भी पाया गया दोषी, जानें किस एवज में मांगी घूस

मामले को लेकर पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठग की तलाश करने में जुट गई है। लेकिन ठग का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m