फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने टीवी में अब कई कई सीरियल्स बनाया है. उन्होंने कई हिट शोज भी दिए हैं. जिनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे सीरियल का नाम टॉप पर आता है. इस सीरियल में हर रोज आने वाला नया ट्विस्ट लोगों को शो देखने पर मजबूर कर देता था. वहीं, अब खबर मिल रही है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिर से क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के ऑरिजनल कास्ट के साथ वापस आ रही हैं.

बता दें कि साल 2000 से 2008 तक चले क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तुलसी का किरदार निभाया था. अब इस शो की वापसी हो पुरानी कास्ट के साथ हो रही है. ऑरिजिनल शो 8 सालों तक चला और इसका क्लाइमैक्स नवंबर 2008 में ऑन एयर हुआ था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की होगी वापसी

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज लिमिटिड होगी और इस पर काम जोरों पर चल रहा है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम इस खबर को सीक्रेट रखने के लिए बेहद सतर्क हैं. इसके अलावा, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तुलसी विरानी के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. सीरीज का ओपनिंग शॉट वही है, जिसमें तुलसी दर्शकों का अपने घर में स्वागत करती हैं और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हर किरदार से उनका परिचय कराती हैं. इसे उसी लोकेशन पर शूट किया जाएगा, जहां ओरिजिनल सीरीज की शूटिंग हुई थी.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

इस रिपोर्ट के मुताबिक अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) ने भी डोरी (Doree) शो से जल्दी एग्जिट क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के लिए ली थी. अब अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) को मिहिर के किरदार में देखना मजेदार होगा.