एमटीवी स्प्लिट्सविला X5 (MTV Splitsvilla X5) की विनर आकृति नेगी (Akriti Negi) को हाल ही में एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में देखा गया था. इस शो में वो रनरअप रही हैं. शो में उनको अक्सर पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से बात करते देखा गया था.

बता दें कि शो में पवन सिंह (Pawan Singh) ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने का भी वादा किया था. शो में दोनों को देखकर लग रहा था कि दोनों के बीच लव एंगल चल रहा है. वहीं, अब आकृति नेगी (Akriti Negi) ने अपने एक इंटरव्यू में इसे लेकर खुलकर बात किया है. उनका कहना है कि शो में उनके साथ अपना लव एंगल देख मुझे बहुत बुरा लगा था. पवन जी मेरे भइया हैं. लेकिन शो में ऐसा दिखाया कि हमारा लव एंगल है, जबकि हमारे बीच वैसा कुछ नहीं था.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

इस इंटरव्यू में आकृति नेगी (Akriti Negi) ने आगे कहा- ‘मैंने तो पहले दिन ही पवन जी को भइया बोला था. लेकिन, मेकर्स ने भइया वाला पार्ट कट कर दिया और लव एंगल दिखा. मैं वही सोच रही थी कि फिनाले पर मुझे ऐसी स्क्रिप्ट क्यों मिल रही है कि आप मुझसे शादी करेंगी. मेरे लिए वो बहुत ही ज्यादा शॉकिंग था. फिनाले के दौरान मुझे और धनश्री को एक स्क्रिप्ट दी गई थी, जिसके तहत हमें पवन जी से बोलना था कि क्या आप मुझसे शादी करेंगे. ये मुझे बहुत अजीब लगा. मैं पवन जी की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. वो मेरे भइया जैसे हैं,फिर मुझे ऐसा करने को क्यों कहा गया.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

बता दें कि एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में आकृति नेगी (Akriti Negi) और पवन सिंह (Pawan Singh) के अलावा आरुष भोला (Aarush Bhola), नयनदीप रक्षित (Nayandeep Rakshit), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और अरबाज पटेल (Arbaz Patel) जैसे लोगों को देखा गया था.