झकझोर देने वाली ये तस्वीरें आप पहली बार नहीं दे रहे होंगे. ऐसे ही कई तस्वीरें समय-समय पर सामने आती रहती हैं. जो की सोशल मीडिया में भी वायरल होती रहती है. स्वास्थ्य सुविधा या फिर वाहन नहीं मिलने के कारण आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग इस तरह अस्पताल पहुंचने के लिए बेबस हैं.
पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक बीमार महिला को परिजन कावड़ में लेकर कई किलोमीटर तक पैदल चलकर अस्पताल तक पहुंच रहे है. यह सब इसलिए हो रहा क्योंकि पिछले 15 दिनों से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है. जिस वजह से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह तस्वीर दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के बारसूर चेरपाल का है. जहां महीने भर से स्वास्थ्य अमला नदी के पार बसे गांव में नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके वजह से बुखार और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पीड़ित के परिजन स्वास्थ्य सुविधा और एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाने से कावड़ में ही इन्द्रावती पुल पार कर इलाज के लिए ले जाने पर मजबूर है.
आप जो तस्वीरें देख रहे हैं उसमें जो बीमार महिला बैठी हुई है उसका नाम रुदाय तर्मा है. सड़क पर जाने के दौरान इनकी तस्वीर इन्द्रावती के पार गांव बारसूर के पास की है. जिले में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से चरमरा गई है.
बता दें कि जिले में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों द्वारा पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर बैठी हुए है. जिसके वजह से मरीजों को इलाज और आने-जाने में परेशानी हो रही है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो ना जाने कब तक ये गरीब परेशानियों का सामना करते रहेंगे और इलाज के आभाव में घर में ही बैठे रहेंगे.