सत्या राजपूत रायपुर। कोरोना पॉजिटिव के नए प्रकरण सामने आने के साथ ही रायपुर जिला के अनेक इलाकों की जिला प्रशासन ने घेराबंदी कर दी है. कलेक्टर ने इसके साथ ही इन इलाकों में लोगों के साथ वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संजय नगर, थाना टिकरापारा में एक नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसमें पूर्व में राधा किशन मंदिर, पश्चिम में मदनी चौक आरडीए फ्लैट, उत्तर में झंडा चौक और दक्षिण में निजामी चौक, रिंग रोड तक घेराबंदी कर दी गई है.

इसी तरह रायपुर नगर निगम क्षेत्र में ही डगनिया, खदानबस्ती, थाना डीडी नगर में नया कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसमें उत्तर-पूर्व में यादव किराना के पास गली, उत्तर-पश्चिम में मुख्य मार्ग सुलभ शौचालय के बाजू से पतली गली और दक्षिण पश्चिम में खाली मैदान के पास कच्चा रास्ता तक घेराबंदी कर दी गई है.

वहीं रायपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला में नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर जिला प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही गांव के पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र तक, पश्चिम में विद्युत कार्यालय तक, दक्षिण में रायपुर-बलौदा बाजार मुख्य मार्ग तक और उत्तर में खुले खेतों तक घेराबंदी कर दी गई है.

इन इलाकों से निकलने के लिए केवल एक ही मार्ग होगा, जहां तैनात पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिकल इमरजेंसी व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आने-जाने वाले व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे. इन इलाकों में आगामी आदेश तक सभी दुकानें, कार्यालय और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.