रायपुर- दक्षिण कालीपीठ हरिद्वार के महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने वेदो और ग्रंथों के ज्ञान को सरल भाषा में धाराप्रवाह अपनी अलग ही शैली में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया, श्रद्धालुओं को समय का ज्ञान ही नहीं रहा कब रात्रि के 1.30 बज गए. बिना पलक झपकाये श्रद्धालु मधुर वाणी का आनंद लिया. राजेश कृष्ण ने अपनी मधुर वाणी से भजनों का समां बांध दिया.

शनिवार को सुबह सत्र आशादीवार, भजन-कीर्तन एवं अरदास के साथ दिवस का शुभारंभ हुआ. भजन कीर्तन एवं पल्लव साहिब, इसमें श्रद्धालु अपनी झोली फैलाकर अपनी मन्नत पूरी करने के लिये गुरू तथा ईश्वर से प्रार्थना का आयोजन किया गया. जनकल्यार्थ पंच दिवसीय वयोवस्था चिरंजीवो शांति महायज्ञ जो कि प्रतिदिन अनवरत सुबह से शाम तक जारी रहा. आज भव्य पूर्णाहुति डॉ. संतश्री युधिष्ठिरलाल के करकमलों से की गई.

27 मार्च से जारी निःशुल्क मेडिकल कैम्प की भी पूर्णाहुति डेंटल, मोबाईल क्लीनिक द्वारा विभिन्न दंत रोगों के उपचार के साथ की गई. इस अवसर पर सभी ने संत श्री जी को बधाई दी.