रायपुर. सर्दी के मौसम में नाखूनों के आसपास कई बार त्वचा छिल जाती है, जिसमें तेज दर्द होता है. यह समस्या आम है लेकिन कई बार इसमें तेज दर्द और जलन होना इंफेक्शन का संकेत होता है. आपने नोटिस किया होगा इस स्थिति में यदि उंगलियों से कुछ भी टच हो जाए, तो इनझनाहट होती है और खाना खाते समय दर्द बढ़ जाता है. मेडिकल भाषा में इसे हैंगनेल कहा जाता है.

हैंगनेल नाखून की जड़ के पास त्वचा का एक टुकड़ा होता है, जो दांतेदार और फटा हुआ दिखाई देता है. आमतौर पर यह हाथ की उंगलियों पर दिखाई देते हैं, पैर की उंगलियों पर नहीं. ध्यान रहे कि यह नाखूनों का संक्रमण नहीं होता है. यह समस्या उन लोगों ज्यादा होती है, जिनकी त्वचा शुष्क होती है.

कुछ आसान घरेलू नुस्खे देंगे आराम
केले से ट्रीटमेंट-
केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करते हैं और ड्राईनस को दूर करते हैं. इसका लेप आप हाथों में भी लगा सकते हैं. एक बाउल में केले के पेस्ट और दूध को अच्छी तरह से मिक्स कर लगाए.

ड्राई स्किन पर लगाए दूध – दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह त्वचा को सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनाता है और त्वचा के कालेपन को दूर करता है. दूध और गुलाब जल मिलाकर 5 मिनट उंगलियों को डिप करें.

शहद से करें देखभाल- शहद त्वचा के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर होता है. इससे आप ड्राई स्किन का घरेलू उपचार कर सकते हैं. 5 मिनट तक शहद को नाखूनों के पास उखड़ी हुई खाल पर लगाएं.

एलोवेरा जैल- मौसम कोई भी हो त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में एलोवेरा जैल लगा कर आप त्वचा को हाइड्रेटेड रख सकते हैं. इस जैल को फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें.