CG NEWS: रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद के ब्लॉक बसना के मधुबन गांव में बैल चराने गए बच्चे पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मधुबन भंवरचुवा के पुनेस यादव बैल चराने सलखन जंगल गया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. इससे कुछ घंटे पहले भी जिले में 11 लोगों पर आसमानी मुसीबत बरसी थी, जिसमें 5 लोगों ने दम तोड़ दिया था. साथ ही 6 लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है.

बता दें कि, ब्लॉक बसना के मधुबन गांव में बैल चराने गए बच्चे पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इससे पहले महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र के थाना सिंघोड़ा के ग्राम घाटकछार में बिजली गिरने से 5 लोग की मौत हो गई थी. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिघोडा पुलिस मौके पर पहुंची थी. संजीवनी वाहन से घायलों को इलाज के लिए रही सराईपाली अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब मजदूर खेत में रोपाई का काम कर रहे थे. हादसे में जानकी, लष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहर मति की मौत हो गई है. वहीं पंक्जनीं, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि और शशि मुझी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सराईपाली विधायक किस्मतलाल नंद घायलों सेअस्पताल मिलने पहुंचे.