News Update: सिविल लाइंस के एक घर में गुरुवार को किचन के दरवाजे पर सांप लटका देखकर परिवार में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया. पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का है जो विषैला होता है.

 जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने अचानक किचन के दरवाजे पर सांप को लटके हुए देखा. सांप को देखकर परिवार के लोगों में दहशत फैल गई. अन्य लोग भी जमा हो गए. तुरंत वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को सूचना दी गई. टीम पहुंची और सांप को निकालने की कोशिश शुरू की. इस दौरान वह किचन में घुस गया और फन फैलाकर सिलेंडर पर बैठ गया. एसओएस की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद चार फुट लंबे सांप को बाहर निकाल लिया.

तीन और स्थानों से सांप को निकाला मायापुरी स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में गुरुवार को एक कोबरा सांप दिखा. वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने सांप को बाहर निकाला. सांप को निकालने में विशेष सावधानी बरती गई.

ये खबरें जरूर पढ़े-