News Update: सिविल लाइंस के एक घर में गुरुवार को किचन के दरवाजे पर सांप लटका देखकर परिवार में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया. पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का है जो विषैला होता है.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने अचानक किचन के दरवाजे पर सांप को लटके हुए देखा. सांप को देखकर परिवार के लोगों में दहशत फैल गई. अन्य लोग भी जमा हो गए. तुरंत वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को सूचना दी गई. टीम पहुंची और सांप को निकालने की कोशिश शुरू की. इस दौरान वह किचन में घुस गया और फन फैलाकर सिलेंडर पर बैठ गया. एसओएस की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद चार फुट लंबे सांप को बाहर निकाल लिया.
तीन और स्थानों से सांप को निकाला मायापुरी स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में गुरुवार को एक कोबरा सांप दिखा. वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने सांप को बाहर निकाला. सांप को निकालने में विशेष सावधानी बरती गई.
ये खबरें जरूर पढ़े-
- जाना था जापान पहुंच गए चीन! आप भी इलाज कराने जयारोग्य अस्पताल जा रहे तो थोड़ा ध्यान रखिएगा, कहीं सरकारी की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल न पहुंच जाए
- डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दी संविधान दिवस की बधाई, तेजस्वी यादव और कांग्रेस को बताया संविधान और आरक्षण विरोधी
- CG News: रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की 2 ट्रेनें, 1 का रूट डायवर्ट
- Supreme Court : SC ने EVM के खिलाफ दायर याचिका की खारिज, पेपर बैलट वोटिंग प्रणाली लागू करने की थी मांग
- वायरल हुआ भालू का रोमांचक वीडियो: बाघ के बाद NMDC में अठखेलियां करते दिखा भालू, लोगों ने बनाया Video