Bihar News: बक्सर जिले के नंदन गांव के आर्मी मैन त्यागी यादव ने देश के प्रति अपने अटूट प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की ऐसी मिसाल पेश की है, जो हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. पिछले 6 वर्षों से 169 एडी ब्रिगेड में सेवारत त्यागी वर्तमान में श्रीनगर के कंगधार में तैनात हैं. हाल ही में 2 महीने की छुट्टी पर घर आए त्यागी की 7 मई की रात केसठ की प्रिया कुमारी के साथ धूमधाम से शादी हुई, लेकिन मात्र एक दिन बाद ही उन्हें देश की रक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर लौटने का बुलावा आ गया.
2 महीने की छुट्टी हुई रद्द
इसके बाद वह बिना देर किए अपनी नवविवाहित पत्नी और परिवार को अलविदा कह, मातृभूमि की सेवा के लिए कदम बढ़ा दिए. 7 मई को हर्षोल्लास के माहौल में त्यागी और प्रिया कुमारी परिणय सूत्र में बंधे. 8 मई को जब नवविवाहित जोड़ा नंदन गांव स्थित घर पहुंचा, तब तक बटालियन से खबर आ चुकी थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके चलते त्यागी की 2 महीने की छुट्टी रद्द कर दी गई. यह खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया, लेकिन त्यागी और उनके परिवार ने इसे देश सेवा का अवसर मानकर तुरंत तैयारी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: होमगार्ड जवान बहाली में फर्जीवाड़ा, दूसरे के बदले परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी पकड़ाया
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें