धुले। एक जवान ने सेना पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. चंदू चव्हाण नाम का यह जवान साल 2016 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. जवान ने अपने इस्तीफा देने पर कहा है, “जब से मैं पाकिस्तान से लौटा हूं लगातार सेना की ओर से उत्पीड़न किया जा रहा है और मुझे संदिग्ध दृष्टि से देखा जाता है. इसलिए मैंने सेना छोड़ने का फैसला किया है.”
बताया जा रहा है कि जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने तकरीबन 4 महीना तक अपने कब्जे में रखा था और तरह-तरह की यातनाएं उसे दी गई थी. जब उसे भारत को सौंपा गया था उस दौरान की उसकी हालत बेहद खराब थी, पाकिस्तान में दी गई यातनाओं की वजह से वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया था.