रायपुर. बस्तर के बीजापुर जिले में माओवादियों की पीएलजीए बटालियन के 8 लाख के इनामी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली कमांडर को न्यूट्रलाइज किए जाने पर सुरक्षा बलों के अदम्य साहस, सटीक रणनीति और जनसहभागिता की सराहना की है.

सीएम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त करने का मिशन निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. छत्तीसगढ़ सरकार इस अभियान में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटी है.

सुरक्षा बलों की निरंतर कार्रवाई से नक्सल संगठन की टूटी रीढ़

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई हमारे वीर सुरक्षाबलों के पराक्रम और सुनियोजित अभियानों का जीवंत उदाहरण है. सुरक्षाबलों की निरंतर और निर्णायक कार्रवाइयों ने नक्सल संगठन की रीढ़ तोड़ दी है. आज नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार पूरी दृढ़ता के साथ यह अभियान जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य के हर क्षेत्र में लोकतंत्र, विश्वास और प्रगति की विजय सुनिश्चित होगी.