कुंदन कुमार/पटना: पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद ज्ञानवती देवी के बेटे अनिरुद्ध को कल देर रात संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी है और उसे पटना के राजा पुल के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनिरुद्ध को सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. 

अस्पताल में पहुंची पुलिस 

पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो निजी अस्पताल में पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन कोई खास जानकारी नहीं दे रहे हैं और नहीं यह बता पा रहे हैं कि आखिर वार्ड पार्षद के पुत्र अनिरुद्ध को किस तरह गोली लगा. वार्ड पार्षद ज्ञानवती देवी बताती हैं कि कुछ देर पहले वह घर से निकला था और बाहर से जब लौटा, तो पता चला कि किसी ने उसे गोली मार दी है. 

जांच में जुटी पुलिस  

वैसे बुद्धा कॉलोनी थाने के थानेदार सदानंद शाह के अनुसार परिजन जब जानकारी देंगे, तो फिर आगे जांच की जाएगी. फिलहाल वार्ड पार्षद के पुत्र अनिरुद्ध का इलाज पटना के राजा पुल स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि वार्ड पार्षद के बेटे के सीने में गोली किसने मारी और क्या कुछ विवाद हुआ था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस शहर में शुरू होगी रेंट ए मोटरसाइकिल स्कीम, इन पर्यटकों को मिलेगा लाभ