अजय शर्मा, भोपाल। भारत के कई इलाकों पर च्रकवाती तूफान बिपरजॉय (Biporjoy Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है। इस तूफान ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है और इसका असर भी नजर आने लगा है। गुजरात, मुंबई और केरल के समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही हैं तेज बारिश का भी दौर जारी है। जहां एक तरफ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने च्रकवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो वहीं इस तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 

हाईवे के पास मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने रेड मारी तो 2 महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले 4 पुरुष

मौसम विभाग की माने तो विपरजॉय तूफान लो प्रेशर के साथ मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अपना प्रभाव दिखाएगा। विपरजॉय से संबंधित लो प्रेशर एरिया का सेंटर नॉर्थ ईस्ट राजस्थान रहने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में तेज हवा के साथ बारिश की गतिविधि तेज होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही प्रदेश के ग्वालियर चंबल के भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसलिए ग्वालियर चंबल के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

MP में ‘सरकारी सिस्टम’ को रिश्वत की भूख: सचिव 3 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, बगैर पैसे लिए नहीं होता कोई काम!

बताया जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान गुजरात के जखाऊ पोर्ट से टकरा चुका है। तूफान का यह लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहेगा। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अभी तक कोई जानहानि की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार  कई जगह भारी बारिश और 125 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो 145 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। सौराष्ट्र और कच्छ में दो से तीन मीटर उंची लहरें उठ सकती हैं। निचले इलाकों में पानी भर सकता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus