कुमार इंदर,जबलपुर। शहर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार कार किस तरह से सड़क पार कर रहे युवक को पहले तो टक्कर मारती है और उसके बाद कार युवक को रौंदते हुए मौके से फरार हो जाती है।

घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक संतोष बिलहरी इलाके का ही रहने वाला था। घटना के इतने घंटे बाद भी कार चालक का सुराग नहीं लग पाया है।

Read More: MP चुनावः BJP और कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता और नेता ही मुसीबत बने, टिकट बंटवारे के बाद से कार्यकर्ताओं में नाराजगी, धड़ाधड़ इस्तीफा, वोटिंग से पहले खतरे की घंटी

घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कार सवार का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अब तक कार का नंबर भी नहीं ट्रेस कर पाई है। पुलिस का कहना है कि उसने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus