रायपुर- स्कूटी सवार युवती को आज तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर से युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना टाटीबंध चौक की है.
जानकारी के मुताबिक युवती स्कूटी में सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रही थी. तभी अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवती की मौत हो गई. मृतका भिलाई चरौदा की रहने वाली हैं. स्कूटी वैशाली पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है. टाटीबंध चौक में लगी सीसीटीवी कैमरा खराब होने से ट्रक का पता नहीं चल पाया.
आमानाका टीआई रमाकांत साहू के मुताबिक करीब ढाई बजे यह घटना घटी है. युवती को टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिस समय ये घटना घटी उस समय चौक पर कोई मौजूद नहीं था. इसलिए कोई ट्रक को नहीं देख पाया. युवती का नाम वैशाली पांडेय है, जो बीएमवाय चरौदा की रहने वाली है. युवती डागा कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी. अज्ञात ट्रक की पतासाजी की जा रही है.