सुनील पासवान. बलरामपुर. लमगांव के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 30 यात्रियों को चोट आई है. एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस के अंदर कई यात्री दबे हुए थे, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. मामला शंकरगढ़ थाना अंतर्गत लमगांव का है.
रविवार शाम को करौंदा से अंबिकापुर जा रही है यात्री बस रास्ते में बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कई लोग बस के नीचे दबे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बस करौंदा से अंबिकापुर जा रही थी. इसी दौरान शंकरगढ़ थाने के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत को बचाव का काम शुरू कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार से चल रही थी. एक दूसरे वाहन को बस डाइड दे रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में 30 यात्रियों का चोट आई है. एक गंभीर रूप से घायल है.यात्री बस पलटने की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.